गुरू साथ - साथ चलना
.jpg)
गुरू साथ - साथ चलना गुरू पास -
पास रहना ....2माया जो हमे घेरे
गुरूवर माया पार करना
माया हमें लुभाये
हर घटना में सताये ...2
जितना मैं दूर जाऊं
वो उतना पास बुलाये
गुरू इतनी कृपा करना
माया को निमित्त करना ....2
माया जो हमें घरे
गुरूवर माया पार करना
मान्यताओं ने हैं घेरा
मन में हैं घोर अंधेरा ....2
मन को समझ तू देकर
गुरू करदो तेज सवेरा
गुरू मन को भक्त बनाना
सब कुछ स्वीकार कराना ...2
माया जो हमें घेरे
गुरूवर माया पार करना
अगर मैं भटक जो जाऊं
गुरूवर तुम राह दिखाना
हर घटना पे गुरूवर
मुझसे तू खोज कराना l
अब तक तो कृपा की हैं
आगे भी कृपा करना ....2
माया जो हमें घेरे
गुरूवर माया पार लगाना
______________________________________________________________________________