तुने खुब दिया भगवान, तेरा बहोत बड़ा एहसान,

 




मांगते ही रहते तुझसे, सांझ सवेरे,

हाथ ये फैले रहते, सामने तेरे,

तुने खुब दिया भगवान, तेरा बहोत बड़ा एहसान,
तेरा बहोत बड़ा एहसान, तुने खुब दिया भगवान.......

याद हैं मुझे वो दिन, खाली जेब थी मेरी,
दर दर भटकता था मैं, दर दर भटकता,
गैरो की क्या कहुं, अपनो की आंखों में,
रह रह खटकता था मैं, रह रह खटकता,
चारो तरफ थे मेरे, गम के अंधेरे,
आखिर में आया दादा काम तु मेरे,
तुने खुब दिया भगवान, तेरा बहोत बड़ा एहसान,
तेरा बहोत बड़ा एहसान, तुने खुब दिया भगवान..

मांगना मैं छोड़ दु, हो नहीं सकता प्रभु,
आदत ना जाए मेरी, आदत ना जाए,
और तुझसे लेने में मुझको कभी,
लाज ना आए दादा, लाज ना आए,
दबा जा रहा हुं मैं तो, कर्ज में तेरे,
एहसान कितने दादा, मुझपे हैं तेरे,
तुने खुब दिया भगवान, तेरा बहोत बड़ा एहसान,
तेरा बहोत बड़ा एहसान, तुने खुब दिया भगवान..

लायक नहीं था मैं, इतने के लिए प्रभु,
जितना दिया हैं तुने, जितना दिया हैं,
सुने से जीवन मे, तुने खुशनसीबी का,
रंग भर दिया हैं दादा, रंग भर दिया हैं,
खाली मुझे दर से, तु कभी ना लौटाना,
इतना हंसाया तुने, अब ना रुलाना,
तुने खुब दिया भगवान, तेरा बहोत बड़ा एहसान,
तेरा बहोत बड़ा एहसान, तुने खुब दिया भगवान.

Best jain bhajan.

गुरू साथ - साथ चलना

मंगल-मंगल होय जगत में, सब मंगलमय होय |

हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये, सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिये,

Naam hai tera taran hara kab tera darshan hoga

रात्रं दिवस देवा तुझी मूर्ति ध्यानात

गुरु मेरी पूजा गुरु जिनेंद्र

भजन कर मस्त जवानी में, भुडापा किसने देखा है,

पार्श्व प्रभु प्यारा - तमारी धुन लागी

चँवलेश्वर पारसनाथ म्हारी नैया पार लगाजो

Best jain bhajan.

गुरू साथ - साथ चलना

मंगल-मंगल होय जगत में, सब मंगलमय होय |

हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये, सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिये,

Naam hai tera taran hara kab tera darshan hoga

रात्रं दिवस देवा तुझी मूर्ति ध्यानात

गुरु मेरी पूजा गुरु जिनेंद्र

भजन कर मस्त जवानी में, भुडापा किसने देखा है,

पार्श्व प्रभु प्यारा - तमारी धुन लागी

चँवलेश्वर पारसनाथ म्हारी नैया पार लगाजो